17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल की राह पर मोदी सरकार!

नयी दिल्‍ली : केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार जैसे-जैसे पुरानी होती जा रही है,वैसे-वैसे उसपर हमले तेज होने लगे हैं. मोदी ने देश के प्राय: सभी कोनों में पहुंच कर जनता के सामने यूपीए सरकार की करतूतों का बखान किया. उन्‍होंने बताया कि यूपीए सरकार पिछले 10 सालों से किस तरह से देश को लूटा. […]

नयी दिल्‍ली : केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार जैसे-जैसे पुरानी होती जा रही है,वैसे-वैसे उसपर हमले तेज होने लगे हैं. मोदी ने देश के प्राय: सभी कोनों में पहुंच कर जनता के सामने यूपीए सरकार की करतूतों का बखान किया. उन्‍होंने बताया कि यूपीए सरकार पिछले 10 सालों से किस तरह से देश को लूटा.

उन्‍होंने अपनी चुनावी रैली में जनता के साथ वादा किया,अगर केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो महंगाई,भ्रष्‍टाचार जैसे मुद्दों से देश को बाहर निकाला जाएगा,लेकिन अभी तक इन मुद्दों पर सरकार कुछ नहीं कर पायी है. जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. अब लोगों को यह लगने लगा है कि नरेंद्र मोदी भी अरविंद केजरीवाल की तरह केवल सपने दिखाकर अपना काम निकाल लिये.

* कहीं मोदी को भी केजरीवाल की तरह जनता से माफी न मांगना पड़ जाए

पहली बार चुनाव के मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में उलटफेर किया यह पूरे देश ने देखा. लोगों ने राजनीति में नयी पीढ़ी को लाकर जबरदस्‍त कमाल दिखा दिया. अरविंद केजरीवाल की यूवा टीम जनता के सोच के अनुरूप काम भी करना शुरू कर दिया,लेकिन अपनी कम अनुभवी टीम से केजरीवाल दिल्‍ली में ज्‍यादे दिनों तक शासन नहीं कर सके. जनता से जो वादा किया था वह अधुरी रह गयी. 49 दिनों तक चली केजरीवाल की सरकार ने जो कारनामा किया उससे देश की राजनीति शर्मसार होकर रह गयी.

केजरीवाल ने जनता से किये वादे को पूरा किये बगैर मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया. दिल्‍ली की जनता इससे नाराज हो गयी.लोकसभा चुनाव में आप की पूरी टीम शून्‍य में सिमट गयी. जनता ने केजरीवाल को सबक सिखा दिया.

इस बार जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है. 16वीं लोकसभा में मोदी एंड कंपनी को जोरदार जीत मिली. इस जीत के पीछे मोदी की मेहनत को श्रेय दिया गया. मोदी ने जनता से देश में अच्‍छे दिन लाने का वादा किया. बहरहाल केंद्र में मोदी सरकार बन गयी,वादा के अनुसार मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया. जनता ने मोदी को केंद्र की गद्दी में तो बैठा दिया,लेकिन अब बारी मोदी की है. गौर किया जाए तो अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार से जनता को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. महंगाई अपने चरम पर है. मोदी सरकार अपने वादों पर गौर नहीं करती है तो जनता उन्‍हें भी केजरीवाल की तरह सबक सिखा सकती है.

* मोदी राज में देश की जनता के बुरे दिन आए:विपक्ष

विपक्ष ने मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल रहने का आरोप लगाया और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर उसे चारों तरफ से घेरते हुए कहा कि यह देश की जनता के लिए बुरे दिन हैं. महंगाई काबू नहीं कर पाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की जी भरकर आलोचना करने के साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि महंगाई कम करने और लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के वादे के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने जनता से धोखा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें