चंडीगढ : दिल्ली से कटरा जाने वाली एक मात्र श्रीशक्ति ट्रेन आज सुबह कटरा रेलवे स्टेशन के पास इंजन खराब होने के कारण एक सुरंग में फंस गई. नयी दिल्ली से कटरा के लिए जाने वाली पूर्ण रुप से वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन श्री शक्ति एक्सप्रेस दूसरी बार इस मार्ग पर चल रही थी, लेकिन स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले ही यह घटना हो गई. एक दिन पहले ही ट्रेन को नई दिल्ली से शुरु किया गया था. ट्रेन कटरा सुबह 7 बजे पहुंची. हालांकि इसके वहां पहुंचने का समय सुबह 5.10 बजे था.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से कटरा जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान कटरा पहुंचने से पांच किलोमीटर पहले ही सुरंग में फंस गई क्योंकि सुरंग में ट्रेन का इंजन खराब हो गया था. ट्रेन दो घंटे तक सुरंग में फंसी रही.
* मोदी ने किया था वैष्णव देवी के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से कटरा के लिए नयी रेल लाइन को हरी झंड़ी दिखाकर शुरुआत की थी. श्रीशक्ति एक्सप्रेस वैष्णो देवी जाने के लिए एक मात्र ट्रेन सेवा है. इस सेवा के शुरू होने से अब लोगों को वैष्णव देवी जाने में काफी सुविधा हो रही है.
* 100 मिनट देर से पहुंची श्रीशक्ति एक्सप्रेस
फिरोजपुर मंडल के डीआरएम गोयल ने बताया कि ट्रेन के परिचालन में हुई देरी के कारणों और इंजन खराब होने के बारे में सूचनाओं का वह इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन तय समय से 100 मिनट की देरी से गंतव्य स्थान तक पहुंच गई.
ट्रेन करीब 35 मिनट की देरी से चली थी और कटरा रेलवे स्टेशन से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुरंग में इंजन खराब होने के कारण करीब एक घंटे का समय बर्बाद हुआ. उन्होंने बताया, रेलवे लाइन या सुरंग में कोई समस्या नहीं है. यात्रा आगे जारी रखने के लिए अन्य इंजन को भेज दिया गया था.
* वैष्णव देवी जाने के लिए एक मात्र ट्रेन है श्रीशक्ति एक्सप्रेस
हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार ने वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वालों को रेलवे की सुविधा प्रदान करते हुए श्रीशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंड़ी दिखाकर इसकी शुरुआत की थी.