मुंबई : किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने एक फोटो पत्रकार और एक टेलीफोन ऑपरेटर के शक्ति मिल गैंगरेप मामलों के संबंध में गिरफ्तार दो नाबालिगों को मंगलवार को दोषी ठहराया. दोषियों को अच्छा व्यवहार सीखने के लिए तीन साल के लिए नासिक के बोस्टन स्कूल में भेज दिया.
यह जानकारी विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने दी. उन्होंने कहा कि प्रमुख मजिस्ट्रेट जीबी जाधव और सदस्य मैरी शेट्टियार के बोर्ड ने दो नाबालिगों को आइपीसी की बलात्कार,साजिश और छेड़छाड़ से जुड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत दोषी पाया.