नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज आइएएस अशोक खेमका की नियुक्ति को हरी झंड़ी दे दी है. खेमका अब केंद्र में आयेंगे. अशोक खेमका अभी हरियाणा में पुरातत्व विभाग में कार्यरत हैं. गौरतलब हो कि खेमका का 45 बार दबादला हो चुका है.हाल ही में कैबिनेट सेक्रेटरी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को खेमका के हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार में तबादले की अनुशंसा की थी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने खेमका को केंद्र में जगह देने पर अपनी मंजूरी दे दी है.गौरतलब हो कि 1991 बैच के आइएएस अधिकारी अशोक खेमका कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जमीन सौदों पर सवाल उठाने के बाद चर्चा में आए थे.
* विवादों में रहे हैं खेमका
आइएएस अशोक खेमका काफी विवादों में रहे हैं. खेमका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इस आरोप के चलते उन पर सीबीआइ जांच तक की मांग की गयी थी. खेमका पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की छवी खराब करने का आरोप भी लगाया जा चुका है. अशोक खेमका ने 15 अक्टूबर 2012 को रॉबर्ट वाड्रा की स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ यूनिवर्सल के बीच हुई डील को रद्द कर दिया था. खेमका ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और रियल एस्टेट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी डीएलएफ के बीच जमीन करार के दाखिल-खारिज को रद्द कर दिया था.