गुना: कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के गुना जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर शुरु किया गया अपना अनशन आज सातवें एवं अंतिम दिन समाप्त कर दिया.
सिंह ने यहां मध्यप्रदेश सरकार तथा गुना जिला प्रशासन पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यदि जिले के किसानों को अगले 15 दिनों में न्याय नहीं मिला, तो मैं इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाउंगा.’’ सिंह ने इन 15 दिनों में मुआवजा सर्वेक्षण कार्य की वीडियोग्राफी कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कांग्रेस संगठन, विधायक और सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से इस कार्य पर निगाह रखी जाएगी.
गौरतलब है कि सिंह ने 20 जून को ओलावृष्टि एवं बाढ पीडित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने, किसानों को सोयाबीन तथा खाद की पर्याप्त आपूर्ति, फसल बीमा की राशि का भुगतान, खाद की कालाबाजारी रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था तथा मांगे पूरी नहीं होने पर सात जुलाई से एक सप्ताह के लिए भूख हडताल पर बैठे थे. आज सात दिन पूरे हो जाने के बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया