मुंबई : जलगांव की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के भाई गजेंद्र पाटील को हत्या मामले में आरोपी बनाया है. गजेंद्र पर कांग्रेस नेता विश्राम पाटील की हत्या का आरोप है. कांग्रेस नेता विश्राम पाटील की वर्ष 2005 में जलगांव में हत्या कर दी गयी थी. मामले की जांच सीबीआइ कर रही है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी जे शेगोकर ने पूर्व राष्ट्रपति के छोटे भाई गजेंद्र नारायण पाटिल और पूर्व विधायक उल्हास पाटिल को आरोपी नामजद करने का आदेश दिया. यह आदेश पीड़ित प्रोफेसर वी जी पाटिल की पत्नी के आवेदन पर दिया गया.