रामेश्वरम, तमिलनाडुः कच्चातिवू के समीप आज मछली पकड़ने गए 24 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका के नौसैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया.
मात्स्यिकी विभाग के अधिकारियों एवं इनोसेंट फिशरमैन एसोसिएशन के अरुलननधम ने बताया कि इन मछुआरों को श्रीलंका की समुद्री सीमा में घुस आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि मछली पकड़ने वाली 785 नौकाएं समुद्र में गयी थीं, उनमें से छह नौकाएं पकड़ ली गयीं और उन्हें श्रीलंकाई नौसैनिक तलाइमन्नार तट पर ले गए.
यांत्रिक ट्रालरों की मदद से मछली पकड़ने पर लगी 45 दिनों की रोक के खत्म होने के बाद मछुआरों की गिरफ्तारी की यह पहली घटना है. यह रोक 15 अप्रैल को शुरु हुई थी.