बेंगलुरु : जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक ऑडियो टेप जारी होने के बाद विवादों में घिर गये हैं. इस टेप में कुमारस्वामी अपनी पार्टी से (विधान पर्षद) एमएलसी की सीट के आकांक्षी एक नेता के समर्थकों को कथित तौर पर पार्टी के विधायकों द्वारा धन की मांग किये जाने के बारे में कह रहे हैं.
शनिवार देर रात सार्वजनिक टेप में कुमारस्वामी को विजुगौड़ा पाटील के समर्थकों से कहते सुना गया कि सभी 40 विधायक एक-एक करोड़ रुपये मांग रहे हैं. वे कह रहे हैं कि आप किसी को भी एमएलसी बना दीजिए. पाटील बीजापुर के नेता हैं. एमएलसी बनना चाहते हैं. 35 मिनट के टेप में कुमारस्वामी पाटील के समर्थक से कह रहे हैं कि पार्टी विधायक पैसे की खातिर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कहने पर कांग्रेस को भी समर्थन दे सकते हैं. सबने चुनाव लड़ने के लिए कर्ज लिये थे. अब भरपाई चाहते हैं.
* पूर्व मुख्यमंत्री इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहते हैं कि यह आज की राजनीतिक सच्चाई है और ऐसा हर जगह होता है
* विधि निर्माण के फैसलों को टालने या बदलने का अधिकार है विधान परिषद को
– कैश के बदले सीट राजनीति की कड़वी सच्चाई : कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने बातचीत की प्रामाणिकता को तो खारिज नहीं किया, लेकिन कहा कि उन्होंने सिर्फ इस बारे में बात की कि आज की राजनीति किस दिशा में जा रही है. कहा कि टेप में सिर्फ पैसे का जिक्र है. किसी ने उन्हें पैसे लेते, तो नहीं देखा है. यह भी कहा कि कैश के बदले सीट राजनीति की कड़वी सच्चाई है. मैं उन नेताओं में नहीं, जो सामने कुछ कहे और पीछे कुछ और. मुझे खलनायक के रूप में पेश करना अनुचित है. मैंने कोई महा अपराध नहीं किया है. चुनावों में बाकी सभी पार्टियों ने भी यही किया है. मैं इस पर विधानसभा के अंदर और बाहर जवाब देने के लिए तैयार हूं. बहरहाल, वीजूगौड़ा पाटील ने कहा कि छवि खराब करने के लिए कांग्रेस ने टेप जारी किया है. वहीं, भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह लोकतंत्र की त्रासदी है कि नेता इस स्तर तक पहुंच गये हैं.