मुजफ्फरनगर: प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षा केंद्र दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खलीक ने कहा है कि इस्लाम में आतंक का कोई स्थान नहीं है.
शाहपुर शहर में कल शाम एक मदरसे की नींव रखे जाने के दौरान खलीक ने अपने संबोधन में यह बात कही. प्रेम और सौहार्द को बढावा देने में दारुल उलूम देवबंद और अन्य मदरसों की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने मुस्लिमों से शिक्षा के माध्यम से समुदाय के उत्थान के लिए काम करने को कहा.