भुवनेश्वर : बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित किये गये ‘अधिकार रैली’ से उत्साहित ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 12 जून को नई दिल्ली में ‘स्वाभिमान रैली’ आयोजित करेंगे.
बीजेडी के उपाध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री कल्पतरु दास ने कहा, ‘‘ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को तेज करने के लिये हम 12 जून को नई दिल्ली में एक स्वाभिमान रैली आयोजित करेंगे.’’ बीजेडी अध्यक्ष भी इस रैली को संबोधित कर सकते हैं.
बीजेडी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने हाल ही में राज्य के विशेष दर्जे की मांग को खारिज कर दिया था.