नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज साउथ ब्लाक में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का दौरा किया और वहां विभिन्न विभागों के कामकाज तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के तीसरे दिन पीएमओ का मुआयना करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह साउथ ब्लाक पंहुचने पर पीएमओ का दौरा किया.’’ मोदी ने कल पीएमओ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके कार्यालय में आए मामलों की प्रभावशाली निगरानी और समाधान होना चाहिए और इसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का फायदा उठाने तथा प्रणालियां एवं प्रक्रियाएं विकसित करने पर जोर होना चाहिए.
पीएमओ के स्वरुप और कामकाज के बारे में मोदी को विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया था. उन्होंने कहा था कि पिछले कई दशकों से पीएमओ एक महत्वपूर्ण संस्था के रुप में विकसित हुआ है और इसकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता को आगे बढाया जाना चाहिए.उन्होंने सुशासन के लिए ‘टीम वर्क’ पर जोर दिया और अधिकारियों को अपने विचारों के साथ खुद से (मोदी से) स्वतंत्र होकर मिलने के लिए प्रोत्साहित किया.