थाणे: शारीरिक और मानसिक रुप से विकलांग अपनी भतीजी के साथ पिछले छह माह से ज्यादा समय से बलात्कार करने के आरोप में 35 वर्षीय एक मजदूर को पालघर तालुका के बोइसार से गिरफ्तार किया गया है.
बोइसार पुलिस चौकी के पुलिस उप-निरीक्षक बी एल राठौड के अनुसार, दांडी पाडा में रहने वाला आरोपी विजय सखाराम मोरे अपने भाई की 13 वर्षीय बेटी का पिछले छह माह से यौन उत्पीडन कर रहा था.
पुलिस ने पीडिता की मां द्वारा की गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी बच्ची को अपने घर ले जाता था और उसके साथ दुराचार करता था.पीडिता विकलांग होने के कारण अपने साथ हो रहे दुराचार का विरोध नहीं कर पाती थी. पुलिस ने मोरे को कल रात गिरफ्तार कर लिया और उसपर धारा 376 (2) के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा उसपर बाल यौन उत्पीडन संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया.