रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने बांस डिपो में कथित रुप से आग लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
भानुप्रतापपुर के पुलिस के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) तारकेश्वर पटेल ने कहा कि वन विभाग के बांस के दो डिपो में आग लगाकर भाग रहे दो नक्सलियांे को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में खोजी अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान राजकुमार नरेती (26) और राम सिंह (27) के रुप में हुई है.