21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के शपथ-ग्रहण का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

नयी दिल्ली: देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में जश्न मनाये गये. दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके को दिवाली के त्योहार की तरह मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने के लिए कई एलईडी स्क्रीनें लगा रखी थीं और मोदी के शपथ-ग्रहण […]

नयी दिल्ली: देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में जश्न मनाये गये. दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके को दिवाली के त्योहार की तरह मनाया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने के लिए कई एलईडी स्क्रीनें लगा रखी थीं और मोदी के शपथ-ग्रहण के बाद उन्होंने मिठाइयां भी बांटी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जैसे ही मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई, भाजपा की दिल्ली इकाई ने पूरे शहर में मिठाइयां बांटनी शुरु कर दी, सडकों को रोशनी से जगमग कर दिया और जमकर आतिशबाजी की. पार्टी की सभी जिला इकाइयों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीनें लगा रखी थीं जहां बडी संख्या में लोग आए थे. इसके अलावा, समर्थकों द्वारा मानव श्रृंखलाएं बनाई गईं और उन्होंने विभिन्न स्थानों पर वंदे मातरम भी गाया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए हर्षवर्धन की लोकसभा सीट चांदनी चौक में कार्यकर्ताओं ने समारोह के सीधे प्रसारण के लिए एलसीडी स्क्रीनें लगा रखी थीं और मुख्य बाजारों को रोशनी से जगमग कर दिया गया था.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, ‘‘मोदी के शपथ-ग्रहण के अवसर को कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने दिवाली की तरह मनाया क्योंकि मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालते ही अच्छे दिन वाले हैं.’’ करोल बाग, पहाडगंज, साउथ एक्सटेंशन, पीतमपुरा, रोहिणी, शालीमार बाग, शाहदरा, मयूर विहार, सरोजिनी नगर, करावल नगर, प्रीत विहार, उत्तम नगर, पालम, नजफगढ, मेहरौली, संगम विहार, सरिता विहार और बदरपुर बाजार में एलईडी स्क्रीनें लगाकर शपथ-ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें