नयी दिल्ली: रेलवे ने उत्तर प्रदेश में गोरखधाम ट्रेन हादसे की जांच के आज आदेश दे दिए और मारे गए लोगों के निकट संबंधियों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरुणोन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं.’’ कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों का सही सही निर्धारण अभी होना बाकी है.
जांच उत्तर पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त पी. के. बाजपेयी करेंगे। बाजपेयी घटनास्थल का दौरा करेंगे. रेलवे ने इस हादसे में मारे गये लोगों के निकट संबंधियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रुप से घायलों को 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
कुमार ने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 82 से ज्यादा लोग घायल हो गए.रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सदस्य :इंजीनियरिंग: वीके गुप्ता, सदस्य (मेकनिकल) आलोक जौहरी और रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक आर. प्रसाद घटनास्थल रवाना हो चुके हैं.इस बीच, रेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के चलते दिल्ली और गोरखपुर के बीच रेल यातायात बाधित हुई है. कई गाडियों को दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली और गोरखपुर में आपात हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं.