नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित दक्षेस देशों के शासनाध्यक्षों को आमंत्रित करने के नरेन्द्र मोदी के निर्णय का आज समर्थन किया और कहा कि समस्याओं को सुलझाने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है. पूर्व सांसद अल्वी ने कहा, ‘‘ सभी दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित करने का मोदी का कदम बहुत ही अच्छा है.
यह एक सकारात्मक कदम है लेकिन साथ ही मोदी को आतंकवाद और दाउद इब्राहिम के बारे में नवाज शरीफ से मजबूती से बात करनी चाहिए.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मनोनीत मुख्यमंत्री को अत्यधिक सचेत रहना चाहिए क्योंकि भारत की जनता एक और कारगिल नहीं चाहती है. अल्वी ने कहा, ‘‘मैं उनके कदम की सराहना करता हूं. उन्होंने हमारी सरकारों की नीतियों का अनुसरण किया है. बातचीत समस्याओं को सुलझाने का एक मात्र रास्ता है.यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.