21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोधूलि बेला में शपथ लेंगे मोदी, ग्रह नक्षत्र हैं अनुकूल

नयी दिल्ली : चुनाव के नतीजे आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में इतनी देरी क्यों की गयी. इस पता चला गया है. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ से अनेक शुभ मुहूर्त और लग्न जुडे़ हैं. गोधूलि बेला में राज्याभिषेक को ज्योतिषशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. संयोग देखिए कि 26 मई […]

नयी दिल्ली : चुनाव के नतीजे आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में इतनी देरी क्यों की गयी. इस पता चला गया है. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ से अनेक शुभ मुहूर्त और लग्न जुडे़ हैं. गोधूलि बेला में राज्याभिषेक को ज्योतिषशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. संयोग देखिए कि 26 मई की शाम भरणी नक्षत्र पड़ रहा है. नाड़ी की चाल मध्य है. चंद्रगुप्त मौर्य के लिए भी चाणक्य ने मध्य नाड़ी तथा भरणी नक्षत्र का योग चुना था. सोमवार को पड़ने वाले शिव प्रदोष में शपथ लेनेवाले के लिए संसार खुशियों से भरा होता है.

* ग्रह नक्षत्र हैं मोदी के अनुकूल

देश के कई ज्योतिषियों के अनुसार जिस समय सायंकाल 6 बजे मोदी शपथ लेंगे, उस समय तुला लग्न है. वृश्चिक राशि के नरेंद्र मोदी इसलिए भी भाग्यशाली है चूंकि तुला का स्वामी शुक्र चंद्रमा के साथ उसी समय सप्तम भाव में आ रहा है. भरणी नक्षत्र का स्वामी भी शुक्र है.

* तो इसलिए चुनी 26 तारीख

बताया गया है कि 23 मई से मोदी की कुंडली में शुक्र की महादशा 18 वर्ष 7 महीने और 2 दिनों के लिए शुरू हो गयी है. शायद इसलिए भी शपथ ग्रहण को लंबा खींच कर 26 मई तक टाला गया है. लग्न में उच्चस्थ शनि, शनि पर गुरु और शुक्र की कृपा, चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि, नवम भाव में भाग्येश के साथ गुरु की युति बहुत कुछ संदेश दे रहे हैं.

* 6 से 6:20 बजे तक शपथ लेना सर्वोत्तम

ये ऐसे योग हैं जिनमें शपथ ग्रहण करने वाला चारों दिशाओं में ख्याति प्राप्त करता है. मोदी के लिए परेशानी का केवल एक कारक अष्टम भाव का सूर्य है. चूंकि सौरमंडल के अन्य सभी ग्रह और नक्षत्र नरेंद्र मोदी के पक्ष में है, अत: सूर्य की कृपा उन पर बनना निश्चित है. ज्योतिषीय दृष्टि से गोधूलि बेला में सायं 6 से 6:20 बजे तक शपथ लेना सर्वोत्तम माना जायेगा.

* मोदी के साथ क्या जायेगा सात रेसकोर्स

प्रधानमंत्री पद के शपथ लेने के बाद सोमवार को नरेंद्र मोदी शगुन के तौर पर मां से मिले 101 रुपये और चंद निजी सामान के साथ 7, रेसकोर्स में प्रवेश करेंगे. इनमें मोदी के आधी बांह के कुरते, घडि़यां, लैपटॉप, आइपैड, योग व व्यायाम के उपकरण और कुछ चुनिंदा किताबें शामिल हैं. हां, पिछले 10 साल से गुजराती खाना बना कर खिलानेवाले रसोइये बद्रीनाथ और दो निजी सहायकों को वे दिल्ली लाना नहीं भूले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें