नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष में कंपनियों द्वारा आक्रामक ढंग से नई नियुक्तियां किए जाने की संभावना है. एक सर्वेक्षण में 84 प्रतिशत नियोक्ताओं ने संकेत दिया कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में नियुक्तियों में तेजी आने की संभावना है.
हेडहॉन्कोस डाट काम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 84.1 प्रतिशत नियोक्ताओं ने इस साल नए रोजगार सृजन की उम्मीद जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ पिछले साल के मुकाबले इस साल धारणा अधिक जोखिम उठाने की है. ऐसा प्रतीत होता है कि विस्तार योजनाओं और नई नियुक्तियों पर अब रोक ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी.’’
‘‘ चूंकि नियोक्ता नई नियुक्तियां करने की तैयारी में हैं, यह साल नौकरी बाजार में बहार लौटने का साल हो सकता है.’’ सर्वेक्षण में केवल 6 प्रतिशत नियोक्ताओं ने चालू वित्त वर्ष में नियुक्तियां पिछले साल की तुलना में कम रहने की संभावना है. वहीं दस प्रतिशत नियोक्ताओं ने इस साल नियुक्तियां पिछले साल के स्तर पर रहने की उम्मीद जताई. सर्वेक्षण में 55.4 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नियुक्तियों में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद जताई है.