शिलांग : मेघालय में आज तडके विद्रोही गुट यूएएलए के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड हो गई जिसमें गुट के पांच सदस्य मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड आज तडके राज्य के ईस्ट गारो हिल्स के मुख्यालय विलियमनगर में चियाकाकोगरे के जंगल में हुई.
सीआरपीएफ के कोबरा बल और राज्य पुलिस के एक दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड में यूएएलए के 5 विद्रोही मारे गए. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड एह्णचिक लिबरेशन आर्मी (यूएएलए) के मारे गए सदस्यों के पास से तीन एके रायफलें, कई मैगजीन और एक पिस्तौल मिली है. अधिकारियों के अनुसार, इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.