नयी दिल्ली : भारत के नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 या 25 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चूंकि 24 तारीख को एकादशी है और हिंदू परंपरा अनुसार यह तिथि शुभ है, इसलिए मोदी इस दिन शपथ ले सकते हैं. वहीं 25 तारीख को रविवारहोने के कारण भी इस दिन को शपथ लेने पर विचार किया जा रहा है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी मंत्रिमंडल में राजनाथ सिंह गृहमंत्री बन सकते हैं. वहीं अरुण जेटली वित्तमंत्री, सुषमा स्वराज रक्षा मंत्री, रविशंकर प्रसाद सिंह विदेश मंत्री और डॉ हर्षवर्द्धन स्वास्थ्यमंत्री होंगे.इसके अलावा राजनाथ को रक्षा मंत्रालय दिए जाने की भी चर्चा है. अरुण जेटली और अरुण शौरी दोनों की नजर वित्त मंत्रालय पर टिकी हुई हैं. अमृतसर सीट से हार के बावजूद जेटली को बड़ा पद मिलने की संभावना है चूंकि जेटली शुरू से मोदी के समर्थन में साथ थे. जेटली पहले भी कॉमर्स मिनिस्ट्री का पदभार संभाल चुके हैं. इसके अलावा आडवाणी को लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है जबकि गडकरी की ख्वाहिश दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनने की है. मोदी के करीबी अमित शाह अगले रेल मंत्री हो सकते हैं. मोदी को इस विभाग में ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो तेज गति से सभी चुनौतियों और योजनाओं को पूरा कर सके. वहीं, मुरली मनोहर जोशी को भी अहम विभाग दिए जाने की चर्चा है.
इसके अलावा, जिन अन्य नेताओं को नई सरकार में अहम विभाग दिए जा सकते हैं, उनमें वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पूनम महाजन, किरिट सोमेया, कलराज मिश्र, अनंत कुमार, बीएस येदियुरप्पा, सुमित्रा महाजन, राजीव प्रताप रूडी, वीके सिंह और सत्यपाल सिंह शामिल हैं.कल संसदीय दल की बैठक है, जिसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से संसदीय दल का नेता चुना जायेगा. वहीं आज सुबह से ही भाजपा के बड़े नेता राजनाथ सिंह से मिल रहे हैं.
चूंकि मोदी भी नयी दिल्ली में ही हैं, इसलिए उनसे भी कई नेता मिल रहे हैं. आज सुबह सुषमा स्वराज भी उनसे मिलने पहुंची हैं. कल भाजपा की बैठक से बाद एनडीए की बैठक होनी है, जिसमें मंत्रिमंडल के गठन और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.