11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरण बेदी होंगी दिल्ली में भाजपा का चेहरा!

नयी दिल्ली:आम चुनाव 2014 में दिल्ली की सातों सीट जीतने वाली भाजपा के लिए मौजूदा दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाना बेहद कठिन हो गया है. उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन समेत तीन विधायक लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बन गये हैं. ऐसे में 70 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा का गणित 32 से […]

नयी दिल्ली:आम चुनाव 2014 में दिल्ली की सातों सीट जीतने वाली भाजपा के लिए मौजूदा दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाना बेहद कठिन हो गया है. उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन समेत तीन विधायक लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बन गये हैं. ऐसे में 70 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा का गणित 32 से घट कर 29 रह गया है.

ऐसे में समझा जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी दिल्ली में भाजपा का चेहरा हो सकती हैं. इसके लिए किरण बेदी ने अपनी हामी भी भर दी है. तीन सीटें खाली होने के बाद सरकार बनाने के लिए उपचुनाव से पहले भी कम से कम 34 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. यानी भाजपा को पांच विधायक और जुटाने होंगे. जबकि मौजूदा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 28 और कांग्रेस के आठ विधायक हैं. ऐसे में भाजपा को अगर अन्य दो विधायकों का समर्थन मिल जाता है, तो भी पार्टी बहुमत के आंकड़े का जुगाड़ नहीं कर पायेगी. ऐसे में भाजपा की उम्मीद आम आदमी पार्टी में संभावित टूट पर है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो पार्टी नये सिरे से विधानसभा चुनाव कराने पर जोर देगी, क्योंकि ताजा मोदी लहर में उसे आसानी से बहुमत मिलता दिख रहा है.

लेकिन ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, यह तय करना बीजेपी के लिए आसान नहीं है. अगर हर्षवर्धन को फिर से लाया जाता है, तो बीजेपी को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए एक नया चेहरा ढूंढ़ना होगा, जो कांग्रेस और ‘आप’ को हराने की क्षमता रखता हो. अगर हर्षवर्धन को केंद्र की सरकार में जिम्मेदारी दी जाती है, तो किरण बेदी को फिर से भाजपा से जोड़ने की कवायद हो सकती है. खुद बेदी चुनाव नतीजों और मोदी लहर को देखते हुए ऐसे किसी प्रस्ताव को खारिज करने के बजाय सोचने के लिए तैयार होने का बयान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें