भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस प्रदेश में कांग्रेस के जितने विधायक हैं, उतनी तो उनके कुल सांसदों की संख्या भी नहीं हो पायी.चौहान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर आज अपनी एक टिप्पणी में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में जितने विधायक कांग्रेस के आ पाए, उतने तो देश में उनके सांसद भी नहीं आ पाए.. लोकसभा की ढाई गुना सदस्य संख्या होने के बावजूद.
ये है मोदी मैजिक’’.उल्लेखनीय है कि नवंबर 2013 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को 58 सीटें हासिल हुई थीं. हालाकि तब से अब तक कांग्रेस के तीन विधायक पार्टी छोडकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं, इसलिए सदन में पार्टी की सदस्य संख्या अब 55 रह गई है. देश में हुए ताजा लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय सदन में कांग्रेस अपने दम पर केवल 44 सीटें ला पाई है.