10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ की आठ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की

रायपुर: छत्तीसगढ के 26 जिलों में 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए हो रही मतगणना में अब तक मिले रुझानों के अनुसार, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की गई जिसमें सरगुजा […]

रायपुर: छत्तीसगढ के 26 जिलों में 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए हो रही मतगणना में अब तक मिले रुझानों के अनुसार, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की गई जिसमें सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलभान सिंह मरावी कांग्रेस के राम देव राम से 2095 मतों से आगे हैं. वहीं रायगढ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदेव साय कांग्रेस की आरती सिंह से 7519 मतों से आगे हैं. उन्होंने बताया कि जांजगीर चांपा से भाजपा प्रत्याशी कमला पाटले, कांग्रेस के प्रेमचंद जायसी से 3210 मतों से आगे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की कोरबा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंसीलाल महतो कांग्रेस के चरणदास महंत से 568 मतों से आगे हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लखन लाल साहू कांग्रेस की करुणा शुक्ला से 1428 मतों से आगे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के अभिषेक सिंह कांग्रेस के कमलेश्वर वर्मा से 5960 मतों से आगे हैं. वहीं दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू भाजपा की सरोज पांडेय से 998 मतों से आगे है. उन्होंने बताया कि राज्य के रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के रमेश बैस कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा से 27 मतों से आगे हैं. महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजीत जोगी भाजपा के चंदू लाल साहू से 1402 मतों से आगे है.

बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के दिनेश कश्यप कांग्रेस के दीपक कर्मा से 5111 मतों से आगे है तथा कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के विक्रम उसेंडी कांग्रेस की फूलो देवी नेताम 1139 मतों से आगे है.अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नारायणपुर जिले को छोडकर सभी 26 जिला मुख्यालयों में आज सुबह आठ बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरु हो गई है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती जगदलपुर में हो रही है.

छत्तीसगढ में तीन चरणों में हुए मतदान के दौरान यहां के एक करोड 22 लाख 50 हजार 211 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इनमें 63 लाख 19 हजार 415 पुरुष मतदाता एवं 59 लाख 30 हजार 796 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए राज्य में कुल 21 हजार 424 मूल मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदान के लिए राज्य में 22 हजार 426 कन्ट्रोल यूनिट और 34 हजार 854 बैलेट यूनिट इस्तेमाल किए गए.

आज हो रही मतगणना में यहां के 11 संसदीय क्षेत्रों से किस्मत आजमा रही 22 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है जिनमें महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह तथा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणदास महंत के नाम प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें