हैदराबाद : पुराने शहर के किशनबाग इलाके में हुए सांप्रदायिक संघर्षों और पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय में आने वाली राजेंद्रनगर पुलिस चौकी के इलाके में दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा रहा.
साइबराबाद के पुलिस संयुक्त आयुक्त वी गंगाधर ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, कर्फ्यू जारी है. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सांप्रदायिक संघर्ष के बाद पुलिस की गोली से तीन लोगों की कल मौत हो गई थी. पुराना शहर के किशनबाग इलाके में कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर एक धार्मिक झंडा जलाए जाने के बाद सांप्रदायिक संघर्ष शुरु हो गया था.
इन संघर्षों के बाद पुलिस ने राजेंद्र नगर पुलिस चौकी के तहत आने वाले क्षेत्र में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया था. इन संघर्षों में हुए भारी पथराव के बीच 10 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोग घायल हो गए थे.
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई बल और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. आज के हालात को देखते हुए पुलिस कर्फ्यू में राहत की अवधि पर विचार कर सकती है. अशांति पैदा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे इस पूरे घटनाक्रम में उनकी कथित भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है.