10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीडन मामला : आसाराम के वकील ने केस छोड़ा

जोधपुर: आसाराम की पैरवी करने वाले वकीलों में से एक वकील व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस मामले से हट गया, जिसके बाद अदालत ने किशोरी से जिरह स्थगित कर दी और बचाव पक्ष पर जुर्माना भी लगाया क्योंकि सुनवाई के दौरान आसाराम का पक्ष रखने के लिए कोई अन्य वकील तैयार नहीं था. […]

जोधपुर: आसाराम की पैरवी करने वाले वकीलों में से एक वकील व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस मामले से हट गया, जिसके बाद अदालत ने किशोरी से जिरह स्थगित कर दी और बचाव पक्ष पर जुर्माना भी लगाया क्योंकि सुनवाई के दौरान आसाराम का पक्ष रखने के लिए कोई अन्य वकील तैयार नहीं था.

शुरु से ही इस मामले में जोधपुर की एक अदालत में आसाराम का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील जगमाल चौधरी ने अपना वकालतनामा वापस ले लिया और अदालत से कहा कि अब वह आसाराम के वकील नहीं रहे. यहां की जिला एवं सत्र अदालत में किशोरी से यौन उत्पीडन का मामला चल रहा है जिसमें आसाराम और चार अन्य कथित रुप से संलिप्त हैं.

सरकारी वकील आर एल मीना ने कहा, ‘‘चौधरी के हट जाने के बाद अदालत ने अन्य से दलीलें जारी रखने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया एवं वक्त मांगा जिस पर न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास को निराशा हुई और उन्होंने 5000 रुपए का जुर्माना लगाया.’’ न्यायाधीश व्यास ने चौधरी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को भी कहा.

यहां की अन्य अदालतों में आसाराम का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य वकीलों की भी उन्होंने सहायता की थी. उनमें राम जेठमलानी एवं ओंकार सिंह लखावत भी शामिल हैं.चौधरी ने इस मामले से हटने की वजह व्यक्तिगत बतायी है लेकिन सूत्रों के अनुसार आसाराम ही नहीं चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें और वह दूसरा वकील ढूंढ रहे थे. अब अगली सुनवाई 16 मई को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें