9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धरमैया को 18 से 20 लोकसभा सीटें मिलने की उम्मीद

बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में कांग्रेस को करीब 18 से 20 सीटें मिलेंगी.केपीसीसी कार्यालय में कर्नाटक कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक के बाद सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि 16 मई को नतीजे आने के बाद हमें 18 से 20 […]

बेंगलूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में कांग्रेस को करीब 18 से 20 सीटें मिलेंगी.केपीसीसी कार्यालय में कर्नाटक कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक के बाद सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि 16 मई को नतीजे आने के बाद हमें 18 से 20 सीटें हासिल होंगी.’’

वर्ष 2009 के चुनावों में भाजपा को 19, कांग्रेस को छह और जद एस को तीन सीटें मिली थीं. उपचुनावों में कांग्रेस की संख्या बढकर आठ हो गई जबकि जद एस को दो सीटों का नुकसान हुआ था.उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सभी योजनाएं, गरीबों की योजनाएं.. इन सभी कार्यक्रमों से चुनाव जीतने में हमें सहयोग मिलेगा.’’ परिणाम आने के बाद कैबिनेट में फेरबदल या विस्तार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम आने के बाद हम विधान पार्षद चुनावों की प्रक्रिया को आगे बढाएंगे, उसके बाद तीन मंत्रियों के पदों को भरेंगे और बोर्ड एवं निगमों के पदाधिकारियों के पद भरेंगे.. यही सब किया जाना है.’’

बैठक की जानकारी विस्तार से देते हुए कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘हमने कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की है. हम मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट की अच्छे काम के लिए प्रशंसा करते हैं जिन्हें पिछले एक वर्ष में किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्णय किया है कि पीसीसी अध्यक्ष से आग्रह करेंगे कि प्रदेश कांग्रेस समिति के लिए छह महीने का कार्यक्रम बनाएं, हमने प्रदेश कांग्रेस समिति का सम्मेलन जून में करने का निर्णय किया है जहां हम कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को आमंत्रित करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें