नयी दिल्ली : एग्जिट पोल की माने तो केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय माना जा रहा है. सरकार बनने की संभावना के बाद भाजपा में बैठकों का दौर शुरु है. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की नई सरकार में भूमिका तय करने को लेकर कवायद तेज हो गई है.
अगर एनडीए की सरकार बनती है तो आडवाणी को मंत्री पद नहीं दिया जाएगा. ऐसे में उन्हें उनके लायक भूमिका को लेकर भाजपा और आरएसएस के बीच बातचीत हुई है. संभावना है कि यूपीए में जो भूमिका सोनिया गांधी की थी वही भूमिका आडवाणी को सौंपा जा सकता है.गौरतलब है कि आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. ऐसे में उनके कद को देखते हुए पार्टी में उनके लायक भूमिका खोजने की कोशिश शुरू हो गई है.