नयी दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई राजनेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गोद लिये गये परिवार की सदस्य रहीं राजकुमारी कौल की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कौल का गत 2 मई को निधन हो गया था. वह 86 वर्ष की थीं. उनका अगले ही दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया था. प्रार्थना सभा में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, राज्यसभा की पूर्व उपसभापति नजमा हेपतुल्ला के अतिरिक्त अमर सिंह भी शरीक हुये.