वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने अमेठी के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम के घेरे में पहुंचकर मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोप पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव आयोग से क्लीनचिट मिलने पर आज सवाल उठाया.
अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड रहे विश्वास ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी को मतदान केंद्रों में प्रवेश करते हुए पाया गया, उसके बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं की.
उन्होंने लिखा है, ‘‘उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त ने राहुल को दोषी भी पाया और किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया. क्या यह इंसाफ है?’’ चुनाव आयोग ने कल राहुल गांधी को इस आरोप पर क्लीनचिट दी थी कि उन्होंने सात मई को एक मतदान केंद्र पर ईवीएम के घेरे में पहुंचकर मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन किया.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था, ‘‘गांधी मशीन देखने गए थे जो काम नहीं कर रहा था. जब वह वहां थे तब मतदान नहीं चल रहा था.’’ आठ मई को जब अखबारों में राहुल गांधी की इवीएम के पास खडे और मतदान केंद्र से निकलते हुए तस्वीरें छपी थी जब काफी विवाद पैदा हो गया था और मांग उठने लगी थी कि चुनाव आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करे.