23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा:केवल राजग ही ला सकता है बदलाव

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने अपने आठ महीने लंबे प्रचार अभियान को समाप्त करते हुए शनिवार को कहा कि राजग ही एकमात्र गंठबंधन है जो भारत में बदलाव ला सकता है जहां लोग झूठे वायदों, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से थक चुके हैं. मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भारत की मिट्टी में कुछ […]

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने अपने आठ महीने लंबे प्रचार अभियान को समाप्त करते हुए शनिवार को कहा कि राजग ही एकमात्र गंठबंधन है जो भारत में बदलाव ला सकता है जहां लोग झूठे वायदों, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से थक चुके हैं. मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भारत की मिट्टी में कुछ खास है जो इसे जगदगुरु बनाती है. उन्होंने एक मजबूत, विकसित और समावेशी भारत बनाने का आह्वान किया जो एक बार फिर दुनिया का मार्गदर्शक बने. प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने समर्थन करने के लिए देश की जनता का आभार जताया और आश्वासन दिया कि वह अभूतपूर्व विकास के साथ मजबूत भारत की आधारशिला रखेंगे.

सुशासन के एजेंडे को हर कोने में पहुंचाया
अपने लंबे प्रचार अभियान को सघन, नये तौर-तरीकेवाला और संतोषजनक करार देते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारे प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने विकास और सुशासन के एजेंडे को भारत के हर कोने में पहुंचाया.’ मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद 13 सितंबर से शुरूहुए अपने आठ महीने लंबे प्रचार अभियान में देशभर में तीन लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय की और करीब 5,800 जगहों पर रैलियों और कार्यक्रमों को संबोधित किया. मोदी के मौजूदा चुनाव अभियान में उन्होंने इस साल 26 मार्च को शुरु हुईं भारत विजय रैलियों समेत 440 रैलियों को संबोधित किया. इनके अलावा 4,000 ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम और 1350 स्थानों पर 12 दौर में 3डी रैलियों का आयोजन किया गया.

मतबूत भारत की आधारशिला रखने का आश्वासन
मोदी ने कहा, ‘मेरे पास जनता का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं भारत की जनता को आश्वासन देता हूं कि मैं इस अपार स्नेह को अभूतपूर्व विकास के साथ लौटाऊंगा और मजबूत भारत की आधारशिला रखूं्रगा.’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचार अभियान भारत की विविधता, लोगों की गतिशीलता और हमारी संस्कृति की सुंदरता को फिर से देखने का अद्भुत अवसर था. उन्होंने कहा, ‘प्रचार के माध्यम से मुङो जनता जनार्दन की पूजा करने का अवसर मिला.’ मोदी ने नौ चरणों के चुनाव प्रचार के समापन पर मतदाताओं से और खासकर युवाओं से सोमवार को अंतिम चरण के तहत मतदान में बड़ी संख्या में भाग लेने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें