नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चार्टर्ड विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. दिल्ली का मौसम साफ नहीं होने के कारण उनके चार्टर्ड विमान को आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर उतारा गया. गोरखपुर रैली से दिल्ली लौटते समय का हवाई जहाज खराब मौसम में फंस गया.
सोनिया को करीब डेढ़ घंटे तक मौसम साफ होने का इंतजार करना पड़ा. गुरुवार को गोरखपुर में सोनिया गांधी की रैली थी, रैली खत्म होने के बाद शाम को उनके विमान ने उड़ान भरी, लेकिन रास्ते में ही पायलट को सूचना मिली की दिल्ली की मौसम साफ नहीं है और विमान को नहीं उतारा जा सकता है. सूचना के बाद पायलट ने विमान को आपात स्िथति में उतारा. इस दौरान सोनिया के साथ कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी भी साथ में थीं.