भोपाल :प्यार में असफल एक प्रेमी ने कल रात भोपाल के एक मैरिज गार्डन में स्वागत समारोह के दौरान स्टेज पर चढकर दुल्हन को गोली मार दी. जिस समय यह घटना हुई उस समय लोग दूल्हा-दुल्हन को विवाह के तोहफे और बधाई दे रहे थे. कोहेफिजा पुलिस थाना सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुल्हन को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन स्वागत समारोह के स्टेज पर मौजूद मेहमानों ने उसे पकड लिया और उसकी जमकर धुनाई की. बाद में आरोपी अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दुल्हन की कल रात ही अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, जिससे उसने दो फायर किए थे. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी इस युवती से एकतरफा मोहब्बत करता होगा, इसलिए उसने यह कदम उठाया. अनुराग, युवती की बुआ का लडका है और मूलत: गढाकोटा :सागर: का रहने वाला है. अनुराग ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह लडकी को चाहता था. उससे मिलता रहता था. उसने पिछले दिनों फेसबुक पर कुछ ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिससे लग रहा है कि वह अवसाद में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.