नयी दिल्ली: भाजपा ने नरेन्द्र मोदी की एक रैली को इजाजत देने से इनकार करने के वाराणसी प्रशासन के फैसले को कायम रखने के चुनाव आयोग के रुख पर आज निराशा जाहिर की और निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए सुरक्षा कारणों के तर्क को आयोग से मिले समर्थन को खारिज कर दिया.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने इस फैसले के खिलाफ सीईसी का रुख किया लेकिन सीईसी ने भी वाराणासी के लोगों को निराश किया. उन्होंने (आयोग ने) वाराणसी प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले पर ही सहमति जताई.’’ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा चुनाव अयोग द्वारा मंजूरी प्रदान किए गए निर्वाचन अधिकारी के इस तर्क को स्वीकार नहीं करेगा कि वाराणसी के बेनिया बाग में नरेन्द्र मोदी की रैली से सुरक्षा समस्या पैदा होती.
उन्होंने कहा कि उन लोगों के ‘पेशेवर’ परामर्श पर विशेष रुप से निर्भर होना खतरनाक है जो गैर पेशेवर परामर्श दे सकते हों.हालांकि, चुनाव आयोग ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव का बचाव करते हुए कहा कि यह अन्य संस्थाओं द्वारा इसे दिए जाने वाले पेशेवर परामर्श पर निर्भर है.