नयी दिल्ली: भाजपा ने चुनाव आयोग पर आज चौतरफा हमला करते हुए उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मामलों में ‘‘दोहरा मापदंड’’ अपनाने का आरोप लगाया.
वाराणसी शहर में मोदी की रैली की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग से आज शिकायत करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडु ने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा, ‘‘मोदी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई, चन्द्रबाबू नायडु के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई. लेकिन कांग्रेस नेता :राहुल: के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उन पर शायद यह पुरानी कहावत लागू होती है कि ‘राजा कभी कुछ गलत नहीं कर सकता’.’’ उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग से मिलने पर उन्हांेने इस मुद्दे को उठाया और सवाल किया कि दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि इस बात का कोई जवाब नहीं है कि राहुल के मामले में निर्वाचन अधिकारी या अन्य अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की. चुनाव आयोग ने राहुल के बारे में भाजपा की इस शिकायत पर कहा कि उसने तथ्यों का पता लगाने के लिए रिपोर्ट मांगी है.नायडु ने कहा कि अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नियमों का कथित उल्लंघन करके मतदान शुरु होने के बाद कई मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम की जांच की लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई. दूसरी ओर कुछ दिन पहले मोदी ने गुजरात में और टीडीपी के नेता चन्द्रबाबू नायडू ने आंध्रप्रदेश में अपने अपने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से काफी दूर जाकर संवाददाताओं से बात की तो आयोग ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे डाले.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इस देश में क्या हो रहा है, हम समझ नहीं पा रहे हैं.’’