वाराणसी : आजाद हिंद फौज के कर्नल रहे निजामुद्दीन को नरेंद्र मोदी में सुभाषचंद्र बोस का अक्स दिखता है, यही कारण है कि जब उन्हें यह पता चला कि मोदी वाराणसी आये हुए हैं, तो वे उनसे मिलने चले आये. कभी नेताजी की खास अंगरक्षक रहे निजामुद्दीन का कहना है कि हमने सुना की कि मोदीजी बहुत अच्छे नेता हैं, तो हमने अपने बेटे से कहा कि चलो देखकर आते हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब मैं नेताजी के साथ था, तो वे सिर्फ देशहित की बातें करते हैं.
उनके मन में कोई भेदभाव नहीं था, वे हमारे साथ खाना खाते थे. दाल-भात-सब्जी उनका प्रिय भोजन था. हालांकि निजामुद्दी की स्मृति अब कमजोर होने लगी है, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. कर्नल निजामुद्दीन के साथ आये उनके बेटे का कहना है कि उनके पिता नरेंद्र मोदी को अकसर टीवी पर देखते रहते हैं और उनकी तुलना नेताजी से करते हैं, इसलिए वे आज यहां मोदी से मिलने आये हैं. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी निजामुद्दीन से मिले और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.