नयी दिल्ली : पीएनबी में 12,700 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी के दो कर्मचारियों और एक ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गीतांजलि ग्रुप के 1 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया.
इधर पीएनबी धोखाधड़ी मामले की अनेक एजेंसियों द्वारा जारी जांच के बीच राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने 60 से अधिक इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोक दिया है. जिन इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोका गया है उनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, अन्य व्यक्ति, कंपनियां व सीमित्व दायित्व वाली भागीदारी फर्में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें…
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों के लिए सरकार ला रही है कड़े कानून
#PNBScam case: CBI arrested 2 employees and 1 auditor of Nirav Modi Group of Companies and 1 director of Gitanjali Group of Companies
Investigation underway.— ANI (@ANI) March 4, 2018