10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे वार्ता

नयी दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश रक्षा, नौवहन, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े क्षेत्रों में पहले से जारी आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर देंगे. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, […]

नयी दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश रक्षा, नौवहन, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े क्षेत्रों में पहले से जारी आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर देंगे.

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और उनकी पत्नी मैरी क्लाड मैक्रों 9 से 12 मार्च तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. इसमें कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सामरिक गठजोड़ एक महत्वपूर्ण विषय होगा और इस दौरान समग्र द्विपक्षीय संबंध एवं राजनीतिक समझ को और गहरा बनाने पर जोर होगा. उनकी इस यात्रा के दौरान आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, आधारभूत संरचना, स्मार्ट शहरीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग, युवा आदान प्रदान के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति 11 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से जुड़े सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति की पिछली यात्रा जनवरी 2016 में हुई थी जब वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें