अमेठी: राहुल गांधी ने अपने और अपने परिवार पर नरेन्द्र मोदी के हमले को लेकर उपेक्षा भाव दर्शाते हुए आज कहा, ‘‘यदि नरेन्द्र मोदी जी जैसा कोई व्यक्ति मेरी तारीफ करता तो मैं काफी चिन्तित होता.’’ मतदान के दौरान अमेठी का दौरा करते हुए राहुल ने दो दिन पहले अपने चुनाव क्षेत्र में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की रैली के बारे में कहा कि वह कोई चुनौती नहीं थी.
अपने और अपने परिवार पर मोदी के हमले का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि सच्चाई यह है कि उन्हें कुछ गुस्सा है .. चीजों को देखने का उनका एक विशेष तरीका है. ये उनके मुद्दे हैं, ये मेरे मुद्दे नहीं हैं.’’ अमेठी में मोदी की रैली पर उपेक्षा भाव व्यक्त करते हुए राहुल ने कहा कि यहां लंबे समय से संबंध है और ये संबंध काफी गहरे हैं. मोदी ने सोमवार को अमेठी में रैली कर गांधी परिवार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वह बदला लेने नहीं आये हैं बल्कि इस पिछडे इलाके में बदलाव चाहते हैं.
मोदी भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिये प्रचार करने अमेठी आये थे. मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि उनका ‘विजन’ कुछ कारोबारियों को देश की संपत्ति सौंपना है. ‘‘हम इसके खिलाफ हैं.’’