14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ के 66 कैदियों को नौकरी की पेशकश

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल परिसर में निजी कंपनियों के भर्ती अभियान में 66 ऐसे कैदियों को नौकरियों की पेशकश की जिनकी सजा पूरी होने वाली है. वेदांता समूह और आइडीइआइएम इंडिया प्रा. लि. ने सबसे अधिक लोगों को नौकरियों की पेशकश की जबकि ताज महल समूह ने राजू पारसनाथ को सर्वाधिक वेतन की पेशकश […]

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल परिसर में निजी कंपनियों के भर्ती अभियान में 66 ऐसे कैदियों को नौकरियों की पेशकश की जिनकी सजा पूरी होने वाली है. वेदांता समूह और आइडीइआइएम इंडिया प्रा. लि. ने सबसे अधिक लोगों को नौकरियों की पेशकश की जबकि ताज महल समूह ने राजू पारसनाथ को सर्वाधिक वेतन की पेशकश की. राजू आठ साल से ज्यादा समय से तिहाड जेल में है.

राजू ने जेल में रहने के दौरान ही इग्नू से बैचलर ऑफ सोशल वर्क का कोर्स पूरा किया. उसे ताजमहल समूह ने असिस्टेंट बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर पद की पेशकश की है. उसे हर महीने 35,000 रुपये वेतन की पेशकश की गयी है.

राजू ने कहा, हत्या के आरोप में मैं जब यहां आया था उस समय मैं 18 साल का था. मेरे अच्छे व्यवहार को देखते हुए मेरी सजा कम कर दी गयी. मैंने तिहाड़ में ही स्नातक की पढाई पूरी की और अब मुझे एक नौकरी मिल गयी है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने और अपने नियोक्ता के साथ न्याय करुंगा. अधिकारियों ने बताया कि नौकरियां पाने वाले अधिकतर कैदियों की सजा पूरी होने वाली है और वे रिहा होने वाले हैं. इस भर्ती अभियान में 31 कंपनियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें