नयी दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग इस साल 24 अगस्त को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन करेगा. यूपीएससी ने इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को पत्र लिखा है, जिसमें आयोजन की जानकारी दी गयी है.
परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. सिविल सेवा परीक्षा तीन स्तर में होती है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होता है. संभावित समय-सारणी के अनुसार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2014 इस साल 14 दिसंबर को हो सकती है.
इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) आदि में अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है.