10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी नहीं कांग्रेस का देश को बांटने का इतिहास रहा है:राजनाथ

सिवान : कांग्रेस और उसके घटक दलों के वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के आधार पर नरेंद्र मोदी को विघटनकारी तत्व बताए जाने पर उनकी आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हकीकत यह है कि महात्मा गांधी की इच्छा के विरुद्ध कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को […]

सिवान : कांग्रेस और उसके घटक दलों के वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के आधार पर नरेंद्र मोदी को विघटनकारी तत्व बताए जाने पर उनकी आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हकीकत यह है कि महात्मा गांधी की इच्छा के विरुद्ध कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को बांटने का काम किया. भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकश यादव के पक्ष में आज सिवान के रघुनाथपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस, राजद और यहांतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय से यह कहने में कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से वे देश को धर्म के आधार पर बांट देंगे, इसका कोई मौका नहीं छोडा.

राजनाथ ने कहा कि पर हकीकत यह है कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने महात्मा गांधी की इच्छा के विपरित सत्ता की लालच में देश को बांट दिया. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए राजनाथ ने कहा कि जब उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री चुनने पर उन्होंने जब गुजरात को नहीं बांटा तो वे कैसे देश को बांट देंगे. उन्होंने कांग्रेस, राजद और जदयू पर अपने पक्ष में वोट करने के लिए मुसलमानों के बीच भय का वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते इन दलों से पूछा कि उन्हें क्या हम सच बोलकर राजनीति नहीं कर सकते.

राजनाथ सिंह ने कटाक्ष करते हुये कहा कि उन्होंने गांधी शब्द अपने नाम के साथ जोड रखा है जबकि भाजपा सही मायनों में महात्मा गांधी के आदर्शा पर चल रही है. उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार पर चीन और पाकिस्तान के सामने घुटने टेककर देश की प्रतिष्ठा को घटा देने का आरोप लगाया. राजनाथ ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख तक अपनी दावेदारी पेश कर रहा है और भारत सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है. राजग शासनकाल के दौरान पोखरण आणविक परीक्षण के बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी बीजिंग गए थे तो उसे सिक्किम पर सभी दावे को छोडने को मजबूर किया गया.

इससे पूर्व पश्चिम चंपारण के बगहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने भाजपा से अपना नाता तोडा है, बिहार में विकास कार्य रुक गया है. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे के पक्ष में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते राजनाथ ने कहा कि जब बिहार में जदयू के साथ भाजपा सरकार में थी इस प्रदेश का विकास दर 15.5 प्रतिशत था जो कि आज घटकर आठ प्रतिशत रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें