नयी दिल्ली : पटना ब्लास्ट मामले में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आतंकियों के अनुसार, गुजरात में नरेंद्र मोदी पर हमला मुश्किल था इसलिए पटना को चुना गया. इसका खुलासा आज तक न्यूज चैनल ने किया है. इस न्यूज चैनल के पास आतंकियों से पूछताछ के वीडियो भी उपलब्ध हैं.
पटना सीरियल ब्लास्ट के बाद पकड़े गए आतंकियों ने पूरी साजिश का खुलासा किया है. न्यूज चैनल के अनुसार आतंकियों ने माना कि उनके निशाने पर नरेंद्र मोदी थे. आतंकियों के अनुसार गुजरात में मोदी को टारगेट करना मुश्किल था, इसलिए हमले के लिए पटना को चुना गया. पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि इस रैली को निशाना बनाने के पहले गांधी मैदान की रेकी की गई और बड़ी आसानी से बम लगाए गए.