10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलओसी पर पाक की गोलाबारी पर बोले गृह मंत्री-देशवासियों को सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलेबारी में चार भारतीय सैनिकों की जान जाने के एक दिन बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारतीयों को सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है. हमले के जवाब में भारत द्वारा की जानेवाली कार्रवाई के संबंध में किये गए […]

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलेबारी में चार भारतीय सैनिकों की जान जाने के एक दिन बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारतीयों को सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है. हमले के जवाब में भारत द्वारा की जानेवाली कार्रवाई के संबंध में किये गए सवाल पर सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘देश की जनता को भारतीय सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है.’ जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में कल एलओसी पर पाकिस्तानी गोलेबारी में सेना के एक युवा कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार सैन्यकर्मियों की जान चली गयी और कम से कम चार घायल हो गये.

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारी गोलाबारी का भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी. सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का उचित ढंग से जवाब दे रही है. उन्होंने कहा, ‘यह (जवाबी कार्रवाई) बिना कुछ कहे चल रही है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है. हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी.’

चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है. यहां एक कार्यक्रम के इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम (इस तरह की कार्रवाई का) मुंहतोड़ जवाब देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम समुचित ढंग से जवाब दे रहे हैं.’ पाकिस्तान की ओर से रविवारको की गयी गोलाबारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलाबारी हो रही है. गोलों में से एक गोला अधिकारी और उनके चार जवानों के निकट गिरा जिससे ये जवान शहीद हुए.’ सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गुड़गांव जिले के रहनेवाले कैप्टन कपिल कुंडू अपने 22वें जन्मदिन से केवल छह दिन पहले शहीद हुए. इनके अलावा सांबा जिले के रहनेवाले रोशन लाल (42), मध्य प्रदेश के रहनेवाले राइफलमैन रामअवतार (27) और जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के रहनेवाले शुभम सिंह (23) शहीद हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें