अटारी, अमृतसर: पाकिस्तान सरकार ने सद्भावना रुख जताते हुए आज यहां एक भारतीय कैदी कुलदीप सिंह को रिहा किया. सिंह एक महीने पहले अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था. आज अटारी के भारत-पाक संयुक्त चेकपोस्ट पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को सौंपा.
सूत्रों ने बताया कि एक महीने की अवधि में पाकिस्तानी अधिकारियों को पता चला कि सिंह मानसिक रुप से अस्थिर है इसलिए वह सीमा की पहचान नहीं कर सका और अनजाने में पाकिस्तान चला गया.
अटारी सीमा पर बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक सिंह संगरुर जिले के चोकरा के निवासी है. सीमा पर सिंह के भाई शाम सिंह उसे लेने पहुंचे थे.