21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की रैली में डिग्री लेने वाली ड्रेस पहनकर छात्रों ने बेचा पकौड़ा

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरू में होने वाली रैली स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर काॅलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने पकौड़ा बेचा. हालांकि, रैली से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया. रोजगार सृजन को लेकर प्रधानमंत्री के पकौडा संबंधी बयान के विरोध में […]

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरू में होने वाली रैली स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर काॅलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने पकौड़ा बेचा. हालांकि, रैली से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया. रोजगार सृजन को लेकर प्रधानमंत्री के पकौडा संबंधी बयान के विरोध में छात्रों ने उनके रैली स्थल के निकट पकौड़ा बेचा.

इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक में एग्जिट गेट पर खड़ी है कांग्रेस, बीजेपी का इंतजार कर रहा है विजय, बेंगलुरु में पीएम के भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री को रविवार को पैलेस ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करना था. इस ग्राउंड के पास स्थित महकरी सर्किल के पास छात्र आये आैर पकौड़ा बेचने और नौकरी सृजन संबंधी बयान का विरोध किया. प्रधानमंत्री ने एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में उनसे जब अपर्याप्त नौकरी सृजन के बारे में पूछा गया था.

इसे भी पढ़ेंः नहीं आयी ट्रंप पकौड़ा रोजगार योजना

इस साक्षत्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चैनल के स्टुडियो के बाहर अगर कोई पकौड़ा बेचकर प्रतिदिन 200 रूपया कमाता है, तो उसे भी नौकरी के तौर पर माना जाना चाहिए. इसके विरोध में छात्रों ने रविवार को वहां आने जाने वालों तथा रैली में जा रहे लोगों को मोदी पकौड़ा, अमित शाह पकौड़ा तथा डाॅ येद्दि (कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ) पकौड़ा बेचा. बाद में पुलिस ने उनलोगों को हिरासत में लिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें