नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली के अलावा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये झटके दोपहर करीब 12:40 पर महसूस किये गये. भूकंप के ये झटके लोगों को काफी देर तक महसूस हुए जिसके कारण वे खुल स्थान की ओर भागे.
यूएस जियॉलजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र जमीन से करीब 186 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल उत्तर भारतसे किसी भी प्रकार केजान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गये गये. जानकारी के अनुसार जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किये गये. भारत के अलावा भूकंप के झटकों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान को भी हिलाया. पाकिस्तान में जहां लाहौर प्रांत में भूकंप आया, वहीं अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गये.
पाकिस्तानीमीडिया के अनुसार बलूचिस्तान में भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये.