अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के मामले में दो टेलीविजन समाचार चैनलों के प्रतिनिधि अपराध शाखा अधिकारियों के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया.
सूत्रों ने बताया कि दो समाचार चैनलों के स्थानीय प्रतिनिधि गायकवाड हवेली स्थित डिटेक्शन एंड क्राइम ब्रांच :डीसीबी: कार्यालय में आज दोपहर पहुंचे.सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 30 अप्रैल को रानिप इलाके के मतदान केंद्र में पहुंचे तो क्या-क्या हुआ.
प्रतिनिधियों से पूछा गया कि क्या उन्हें घटनाओं को कवर करने के लिए भाजपा की तरफ से आमंत्रित किया गया था या खुद ही वहां पर पहुंचे थे.अपराध शाखा ने 30 अप्रैल को अपना मत डालने के तुरंत बाद एक कथित संवाददाता सम्मेलन संबोधित करने के आरोप में मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन माना जाता है.