श्रीनगर(उत्तराखंड): भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मां और बेटा कभी भी गरीबी के दर्द से नहीं गुजरे. उन्होंने(मोदी) उत्तराखंड के लोगों से कहा कि ‘‘लुटेरों की सरकार’’ उखाड फेंको, जिन्होंने लोगों का पैसा लूट कर विदेशों में छुपाया है.
उन्होंने मां और बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) की सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि सबसे दुखद यह है कि वह इसके लिए परेशान नहीं हैं. वह सोचते हैं कि लोग इसे भूल जाएंगे.मोदी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर भी हमला किया और कहा कि मां और बेटे के गृहमंत्री कहते हैं कि लोग सबकुछ भूल जाएंगे (भ्रष्टाचार और मंहगाई) जैसे वे बोफोर्स (घोटाले) भूल गए.
पूर्व मुख्यमंत्री और पुरी से पार्टी प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूरी के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ अगर देश का लूटा हुआ पैसा जो विदेशों में रखा है उसे आप वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको नयी दिल्ली की लूटेरों की सरकार को हटाना होगा.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र की मां-बेटे गरीबी का दर्द नहीं समझते हैं क्योंकि वह अमीरों के यहां मुंह में सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और कभी भी गरीबी के दर्द से नहीं गुजरे हैं.
एक बार फिर अपने आपको चायवाला बताते हुए मोदी ने कहा कि इस बार लडाई मां-बेटे और एक चाय वाले के बीच है. जिसमें मां- बेटा एक ओर और चाय वाला दूसरी ओर है. सोनिया और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ नामदार एक तरफ और कामदार दूसरी तरफ.’’