नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दूरदर्शन पर प्रसारित इंटरव्यू में कांटछांट के मुद्दे पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने यह माना है कि मोदी के इंटरव्यू के कुछ अंश काट दिये गये थे.
इसके साथ ही सीईओ ने यह भी संकेत दिया कि प्रसार भारती को पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है और इसके लिए उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को जिम्मेदार ठहराया. जब मोदी के साक्षात्कार को लेकर विवाद बढ़ा तब प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने बोर्ड के सदस्यों को एक लेटर लिख कर विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा कि सब कुछ डीडी न्यूज की एडिटोरियल टीम पर छोड़ दिया गया था.
सरकार ने कहा है कि इस विवाद के कारण लोगों के बीच इस पब्लिक ब्रॉडकास्टर की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी पर निशाना साधते हुए सरकार ने कहा, मंत्रालय ने एक यंग मिनिस्टर को इस समझाने का मौका खो दिया कि मंत्रालय और न्यूज डिविजन के बीच लंबे समय से चले आ रहे इस लिंक को तोड़ा जाये.
गौरतलब है कि मोदी के दूरदर्शन पर प्रसारित इंटरव्यू को लेकर विवाद तब बढ़ा, जब यह बात सामने आयी कि मोदी ने अपने साक्षात्कार में प्रियंका गांधी को बेटी जैसी बताया और साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को भी अपना दोस्त बताया था.