गुवहाटी : असम के बक्सा जिले के एक गांव से आज सुबह नौ और लाशें बरामद की गईं जिससे असम के बोडोलैंड प्रशासनिक जिला :बीटीएडीसी: में एनडीएफबी-सोंगबजित के उग्रवादियों की हिंसा के कारण मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बरामद की गई लाशें सालबाडी उपमंडल में मानस नेशनल पार्क के पास खगडाबाडी गांव से बरामद की गई हैं. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. लाशों में से दो बच्चों की पहचान हो गई है. सूत्रों ने बताया कि सात से दस साल की उम्र के तीन बच्चे बेकी नदी के किनारे जंगल में छुपे हुए थे उन्हें बचा लिया गया है.